दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत


 जनपद इटावा के महेवा विकासखंड के मेहंदीपुर गांव में नाली निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई व 1 व्यक्ति  गंभीर रूप से घायल हो गया। 


गांव में ग्राम पंचायत के द्वारा नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा था जिसमें 2 दर्जन मजदूर कार्य कर रहे थे। नाली से सटी हुई एक 12 फीट ऊंची दीवार अचानक  गिर गई जिसके मलबे में 5 मजदूर दब गए, जिनको ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। 


हादसे में 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी।  एक अन्य घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घटनास्थल पर पहुंचे उप जिला अधिकारी चकरनगर ब्रह्मानंद कठेरिया ने बताया कि मृतक के परिवारों को शासन स्तर से हर संभव आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना के तहत मृतक के परिवारों को 5 लाख रुपये की सहायता एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की 30 हजार रूपये की सहायता के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 4 हजार प्रति माह दिए जाएंगे। इसके अलावा जिन लोगों के पास मकान नहीं होंगे उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे।