इटावा।गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रगतिशील समाजवादी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ऐलान कर दिया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव फिरोजाबाद से लड़ेंगे। उन पर फिरोजाबाद की जनता का बहुत दबाव है कि वे यहां से चुनाव लड़े।
अभी इस सीट पर रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सपा से सांसद हैं। अब अगर अक्षय यहां से चुनाव लड़ना बरकरार रखते हैं तो यहां का चुनाव बहुत ही दिलचस्प होगा, क्योंकि यहां पर अक्षय व शिवपाल का आमने -सामने होने का मतलब सीधे शिवपाल और अखिलेश का आमने-सामने होने जैसा ही होगा। क्योंकि यह सीट सैफई परिवार की पारंपरिक सीट है तथा इसी क्षेत्र में इनकी अधिकतर रिश्तेदारियाँ भी हैं।