अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे किये


मुंबई, । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिये हैं। अमिताभ बच्चन ने अपनी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी 16 फरवरी 1969 को साइन की थी। अमिताभ को सात हिंदुस्तानी कैसे मिली, इसकी भी दिलचस्प कहानी है, जिसे फिल्म के निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास की एक किताब में विस्तार से दिया गया है। सात हिंदुस्तानी की कहानी गोवा मुक्ति आंदोलन से निकली थी, जिसके लिए अब्बास को सात अभिनेताओं की जरूरत थी। अमिताभ को जब इस फिल्म के बारे में पता चला तो वह कोलकाता में अपनी 1600 रुपए महीने की नौकरी छोड़कर मुंबई आ गये। अब्बास ने अमिताभ को दो किरदारों की च्वाइस दी थी- एक पंजाबी और दूसरा मुस्लिम। अमिताभ ने मुस्लिम किरदार अनवर अली चुना, क्योंकि इस किरदार में अभिनय की ज्यादा गुंजाइस थीं।


खास बात यह है कि अमिताभ को सात हिंदुस्तानी मिली भी नहींथी, लेकिन उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। जब अब्बास ने उनसे कहा कि यदि उन्हें ये फिल्म न मिलती तो क्या होता। इस पर अमिताभ ने कहा था कि कुछ जोखमि तो उठाने पड़ते हैं। यह जवाब अब्बास के दिल को छू गया। इस फिल्म के लिए अमिताभ को पांच हजार रुपए की पेशकश की गयी थी, जो उस वक्त उनकी नौकरी से होने वाली कुल आय के मुकाबले काफी कम थी।