मुंबई, । इस शुक्रवार को रिलीज हुई जोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली ब्वाय ने बाक्स आफिस पर धमाकेदार शुरुआत की हैइस फिल्म ने पहले दिन 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जिसे फिल्मी कारोबार के जानकार बहुत अच्छा मान रहे हैं। पहले दिन की कमाई को देखते हुए माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को ये फिल्म अच्छा कारोबार करेगी और पहले वीकेंड में इसकी कमाई 70 करोड़ के आसपास तक पंहुच सकती है। पिछले साल के शुरू में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की पद्मावत और साल के अंत में रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा की कामयाबी के बाद रणवीर सिंह की ये लगातार तीसरी फिल्म है, जो बाक्स आफिस पर कामयाबी के परचम लहरा रही है। मुंबई के एक झोपड़पट्टी के इलाके में रहने वाले युवक के रैपर बनने की कहानी को लेकर बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट, विजय राज, काल्की कोची और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं
गली ब्वाय ने पहले दिन की 18 करोड़ की कमाई