शहीद के बच्चों के भरण पोषण के लिए आगे आये जज


प्रतापगढ़। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनो की  हर कोई अपने-अपने तरीके से  मदद को भी आगे आ रहा है। राजस्थान में तो एक जज ने शहीद परिजनों के साथ बेटा-बेटी को अपने पास रखने और बेटी की शादी करने का प्रस्ताव रखा है।


जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि हम शहीद के पुत्र मुकेश और पुत्री हेमलता को हम बच्चों की तरह रखने, शिक्षा-दीक्षा और हेमलता के विवाह का जिम्मा संभालने के लिए तैयार हैं।