BJP सांसद और विधायक के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी - महेंद्र पांडेय


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में बीजेपी के सांसद और विधायक के बीच हुई जूतमपैजार के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. महेंद्र नाथ पांडेय ने घटना को संज्ञान में लेते हुए कहा कि यह एक निंदनीय व्यवहार है और दोनों नेताओं को लखनऊ तलब किया गया है. इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी. पार्टी सूत्रों की कहना है कि प्रदेश बीजेपी आलाकमान इस घटना को हल्के में लेने के मूड में नहीं है. बीजेपी द्वारा इस मामले पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.