दंत चिकित्सा शिविर में तीन सौ लोग लाभान्वित


जौनपुर(संवाददाता)। हुसैनी फोरम इण्डिया द्वारा एएम सनबीम स्कूल उर्दू बाजार के प्रांगण में फातमा जहरा के जन्मदिन के अवसर पर निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन फीता काटकर फोरम के संरक्षक शकील अहमद मैनेजर ने किया। जिलाध्यक्ष मोहम्मद हसन नसीम ने कहा कि शिविर लगाया गया है जिसमें डा अरीबनमा ने तक़रीबन 3 सौ दंत रोगियों को देखा व दवाएं वितरित कींजिला महासचिव तहसीन अब्बास सोनी व एएम डेजी ने डा. अरीबुज्जमा को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर उनके समाज के प्रति किये जा रहे कार्यों की सराहना कियाराष्ट्रीय संयोजक खान इकबाल मधु ने शिविर में आये सभी लोगों के प्रति आभार जताया।