नेताओं की बढ़ती आय-संपत्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट चिंतित


नई दिल्ली। पिछले कुछ वर्षों के दौरान राजनीतिज्ञों की बढ़ती तनख्वाह और संपत्ति के बारे में   उच्चतम न्यायालय  ने केंद्र सरकार से पूछा है कि उसने अभी तक पिछले कुछ सालों में राजनीतिक उम्मीदवारों की संपत्ति या आय में हुई अभूतपूर्व वृद्धि की जांच करने के लिए किसी स्थायी तंत्र का गठन क्यों नहीं किया है। अदालत ने इस मामले में कानून मंत्रालय से दो हफ्तों के अंदर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।