सवर्ण आरक्षण मामले पर संविधान संशोधन पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार


केंद्र सरकार की तरफ से पेश किए गए 10 फीसदी आरक्षण रोकने को  लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।  सुनवाई  में  सुप्रीम कोर्ट ने संविधान संशोधन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।  सीजीआई रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने इस मामले की सुनवाई की और कहा कि इस मामले में कोई भी अंतरिम आदेश जारी नहीं करेंगे। 


इस मामले को संविधान पीठ के पास भेजा जाए या फिर नहीं, इसके लिए अब 28 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई होगी।  इसके बाद ही इन सभी याचिकाओं पर अंतिम फैसला हो पाएगा।  कोर्ट 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाले फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है।