शहीद की पत्नी कनिष्ठ लिपिक के पद पर नियुक्ति


पुलवामा आतंकी हमले में शहीद कन्नौज के सीआरपीएफ जवान प्रदीप सिंह यादव की पत्नी नीरज  गुरुवार को  नगर शिक्षाधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यभार ग्रहण कराया। शहीद की पत्नी ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र दिया था।


 तहसील तिर्वा के अजान गांव निवासी प्रदीप सिंह यादव पुलवामा में आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वायदा किया था।