नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मंगलवार को अमेरिका के एनएसए को पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक की जानकारी भी दी. डोभाल ने बातचीत के दौरान बॉल्टन से पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानों के खिलाफ एफ-16 विमानों के प्रयोग के साक्ष्य भी दिए।
NSA डोभाल ने अमेरिका को दिए F-16 विमान के प्रयोग के सबूत