नई दिल्ली। आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामले में अब तक सीबीआई को स्वयंभू आध्यात्मिक बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित का पता नहीं चल सका है। सीबीआई ने आज उसकी जानकारी देने वाले को पांच लाख का इनाम देने की घोषणा की।
वीरेंद्र देव दीक्षित को अंतिम बार नेपाल में देखे जाने की आशंका जताई जा रही है। नेपाल में भी उसका एक आश्रम है। इस मामले में उसके खिलाफ जांच एजेंसी की तरफ से ब्लू कॉर्नर नोटिस और लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।