बोरों में भरे मिले 50 लाख से ज्यादा के नोट


कानपुर। कानपुर की पुलिस ने हवाला कारोबार से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 50 लाख रुपए से अधिक नगदी बरामद की है। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पकड़े गए लोग हवाला का कारोबार कर रहे थे। पुलिस की टीम सटीक सूचना पर कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र में छापेमारी की और थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित सुधाकर जायसवाल के घर पर पुलिस ने छापा मारा।