लखनऊ लोकसभा सीट से राजनाथ को चुनौती देंगी पूनम सिन्हा


शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई हैं. पूनम सिन्हा मंगलवार को राजधानी लखनऊ पहुंची थीं. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की मौजूदगी में एसपी की सदस्यता ली.


पूनम सिन्हा के एसपी में शामिल होने के बाद पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि वह लखनऊ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन की उम्मीदवार होंगी.