लखनऊ : लखनऊ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल करने से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ में रोड शो किया. इस रोड शो में राजनाथ सिंह के साथ यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे.
राजनाथ ने पार्टी कार्यालय में अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में मोदी ने करिश्माई काम किया है. सार्वजनिक सभाओं में उनका आकर्षण देखने को मिल रहा है.