दम है तो 2 करोड़ नौकरियां पर मांगे वोट : हार्दिक पटेल


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि अगर उनमें दम है तो दो करोड़ नौकरियों के वादे पर लोगों से वोट मांगे। बता दें कि ,देश के युवाओं के लिए रोजगार पैदा करना उन प्रमुख वादों में से एक था, जिस पर 2014 में भाजपा सत्ता में आई थी। हार्दिक पलेट में नरेंद्र मोदी यह चुनौती उनके उस वाले बयान पर थी जिसमें उन्होंने कहा था कि, अगर कांग्रेस में हिम्मत हो तो वह राजीव गांधी के नाम पर वोट मांगकर दिखाए। हाल ही दिनों में कई रैलियों में पीएम मोदी ने दिवंगत पूर्व पीएम को भ्रष्टाचारी नंबर 1 कहा था।


हार्दिक ने कहा कि, मृतकों के बारे में गलत बोलना हमारी परंपरा नहीं है। उन्होंने कहा कि, शुरू में लगा कि मोदी ने गलती से राजीव गांधी के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, लेकिन पीएम ने बाद के सार्वजनिक रैलियों में इसे दोहराया। पटेल ने कहा कि यह दुखद है कि देश की संचार प्रणाली में क्रांति लाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री को वर्तमान पीएम बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पटेल ने कहा कि जब किसी व्यक्ति के पास अपने कार्यकाल के बारे में बात करने के लिए कुछ नहीं होता है तो वह दूसरों के खिलाफ दुष्प्रचार करने लगता है।