बिहार से JDU अकेली लड़ेगी चुनाव


जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी ने कहा है कि वह बिहार के बाहर एनडीए का हिस्सा नहीं होगा. पार्टी ने ये भी साफ कर दिया है कि वह जम्मू-कश्मीर, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली में अकेली चुनाव लड़ेगी. रविवार को पार्टी कार्यकारिणी की बैठक के बाद इस फैसले का ऐलान किया गया.


 हाल में केंद्र में एनडीए सरकार में ज्यादा मंत्री पद की मांग पूरी न होने पर पर जनता दल यूनाइटेड ने मोदी कैबिनेट में शामिल न होने का फैसला किया था. इसके बाद नीतीश ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी के एक भी विधायक को शामिल नहीं किया था.