हाथरस - कुपोषण के खिलाफ जंग

 


हाथरस। कुपोषण से निपटने के लिए सरकार की ओर से गंभीर कवायद की जा रही है। सरकार द्वारा सितंबर माह पोषण माह के रूप में मनाए जाने के निर्देश हैं। हाथरस में गुरुवार को जिले के 1712 आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण दिवस मनाया गया। दयानतपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अधिकारी प्रवीण कुमार ने भाग लिया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर की। जिसके बाद उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की और जिन बच्चों का जन्मदिन था उनके साथ मिलकर केक काटा और अपने हाथों से खीर खिलाई। जिला अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है कि हमें कुपोषण को किस तरह से दूर करना है।