बांदा। "वह अपनी पत्नी की फिजूलखर्ची से तंग आ गया है उससे तलाक चाहता है" यह अर्जी बांदा के परिवार न्यायालय में उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाबूराम निषाद ने दी है।
बताते चलें कि बाबूराम निषाद ने 14 वर्ष पहले नीतू निषाद उर्फ शबनम से प्रेम विवाह किया था। न्यायालय ने नीतू को 30 सितंबर को अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया है।
"फिजूल खर्च करती है पत्नी" चाहिए तलाक