अयोध्या से जनकपुर तक के लिए चलने वाली बस अगले माह से फिर प्रारंभ हो जाएगी। आपको बताते चलें की परमिट खत्म हो जाने की वजह से यह पास कुछ दिनों से बंद चल रही थी।
अगस्त माह से अयोध्या से जनक के लिए नेपाल के जनकपुर के लिए यह बस शुरुआत की गई थी ताकि अयोध्या आने वाले बात यहां पर दर्शन करने के बाद भक्त नेपाल के जनकपुरी में दर्शन करने हैं जा सके। आपको बता दें कि नेपाल के जनकपुरी में सीता का घर माना जाता है और कहा जाता है कि राजा जनक यहीं के निवासी थे और सीता यही पैदा हुई थी और अयोध्या के राजा राम के साथ उनका विवाह हुआ था।
अगले माह शुरू हो जाएगी अयोध्या से नेपाल के जनकपुरी के लिए बस