बरेली। उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या के फैसले के आने वाले निर्णय को लेकर एडीजी जोन अविनाश चन्द्र व कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने एडवाइज़री जारी करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश । सोशल मीडिया पर कडी नजर रखते हुए गलत अफवाह फैलाने व लोेगो को गुमराह करने वालों को चिन्हित कर की जाए कठोरतम कार्यवाही । इसके अलावा ग्राम स्तर पर लेखपाल, रोजगार सेवक, लाईनमैन, आशा कार्यकत्री, ग्राम प्रधान, मुख्य सेविका सभी के नाम व मोबाईल नम्बर की सूची तैयार कर अपने पास रखी जाये सुरक्षित, ताकि उनसे भी अद्यतन मिलती रहे जानकारी । बडे मन्दिर- मस्जिदों पर सीसीटीवी कैमरे, मीश्रित आबादी में ड्रोन कैमरे से रखी जाये नजर ।
अयोध्या मसले पर फैसले के मद्देनजर बरेली में भी बरती जा रही है चौकसी