बहराइच में धान किसानों को नहीं मिल रहा एमएसपी

बहराईच में कागजो पर चल रहे धान खरीद केन्द्र जबकि धरातल पर कही नही खुल रहे धान क्रय केन्द्र ,बहराईच जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में स्थापित केंद्रों पर कृषको के धान सेंटर प्रभारियों द्वारा न खरीदने की शिकायत भी नही सुनी जा रही धान बेचने आये दर्ज़नो ग्रामीण बताते है कि संचालित धान खरीद केंद्रों पर व्यवसायी के धान तो खरीद लिए जाते है पर किसानों को वापस लौटा दिया जाता है इस सम्बंध में किसान रमेश यादव ने बताया कि सरकारी खरीद 1730 का रेट है जबकि बिचौलियों द्वारा किसान से 1300 में खरीदी कर 1550  में क्रय केंद्रों पर बेच दिया जाता है जिसमे 200 की नगद प्रॉफिट बिचौलियों तथा 200 की केंद्र प्रभारियों के बीच गमन होने से किसानों को खरीदने से मना किया जाता है जिससे बेहाल किसान बिचौलियों के हाथों कठपुतली बनने को मजबूर है।