चालू होगी रमाला शुगर मिल


बागपत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही बागपत में रमाला चीनी मिल का शुभारंभ करने आ रहे हैं। इस चीनी मिल का विस्तारीकरण हुआ है। तैयारियों का जायजा लेने बागपत गेस्ट हाउस पहुंचे गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में जर्जर चीनी मिलों की क्षमता वृद्धि और अपग्रेडेशन कराने के लिए कार्यवाही कर रहे हैं। प्रदेश में वर्ष 2007 से वर्ष 2012 तक बसपा सरकार में 19 और वर्ष 2012 से वर्ष 2017 तक 10 चीनी मिलों को बंद कर दिया गया। योगी सरकार
ने 30 माह के दौरान प्रदेश में सात चीनी मिलों को चलवाया और जो चीनी मिलें बंद हैं या जर्जर हो गई है उनका भी ब्लू प्रिंट तैयार कराया जा रहा है। ऐसी चीनी मिलों को बंद नहीं होने दिया जाएगा। गन्ना मंत्री ने कहा कि देश के अंदर उत्तर प्रदेश गन्ना, चीनी, एथनोल उत्पादन के अलावा रिकवरी में नंबर एक पर है। हमने 12 साल की बिगड़ी व्यवस्था को ठीक किया है और गन्ना किसानों को 76 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए का भुगतान किया है। गन्ना, गेहूं और धान आदि फसलों के किसान हमारे एजेंडे में हैं और वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना किया जाएगा।