एटा में नकली देशी घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़।


एटा-नकली देशी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़।


एटा। एटा में एसडीएम ने खाद सुरक्षा विभाग की टीम के साथ नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री पर मारा छापा। अवैध तरीके से चल रही थी नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री, एसडीएम को लंबे समय से नकली देशी घी बनाने की शिकायते मिल रही थी । नकली देशी घी की फैक्ट्री में फंगस लगी क्रीम को नष्ट कर दिया बहीं घी के नमूने लेकर अवैध घी की फैक्ट्री को सील कर दिया है। सैंपल का रिजल्ट आने के बाद  आगे की कार्रवाई की जाएगी।


एटा कोतवाली नगर क्षेत्र के नगरसेन वाली गली में एक घर के अंदर गुपचुप तरीके से नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री चल रही थी, गोपनीय सूचना पर एसडीएम सदर नंदलाल ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम और पुलिस के साथ फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की ,घर के अंदर फंगस लगी क्रीम और नकली देसी घी भी बरामद किया गया है फंगस लगी क्रीम को नष्ट कर दिया गया है वहीं देसी घी के सैंपल लेकर घर को सील कर दिया है घी बनाने वाला राहुल कुमार की डेरी का लाइसेंस शिव सिंहपुर सहावर रोड और दूसरा लाइसेंस गंजडुंडवारा रोड का था जब के राहुल कुमार गिरी देसी घी बनाने का कार्य नगरसेन वाली गली में घर में कर रहा था खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने कानूनी कार्रवाई करते हुए घर को सील कर दिया है और सैंपल का रिजल्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।