बस्ती। बस्ती जिले में कुआनो नदी में जहरीला पानी छोड़े जाने के कारण लाखों की संख्या में नदियों के जीव जंतु और मछलियां मर जा रही हैं जबकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बभनान चीनी मिल के विरुद्ध कई बार कार्यवाही किया है लेकिन प्रतिवर्ष बभनान चीनी मिल द्वारा विषयला पानी नदियों में छोड़ दिया जाता है जिससे हर वर्ष नदियों की मछलियां समाप्त हो जाती हैं। बस्ती जनपद में 31 अक्टूबर को पानी छोड़े जाने के कारण नदियों के किनारे शव दाह करने वाले लोगों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है नदियों में स्नान करने से या पानी पीने से लोगों को खाज खुजली के साथ मुंह में छाले पड़ जा रहे हैं वहीं बहुत से जानवर नदियों का पानी पी पीकर बीमार पड़ गए हैं लेकिन बभनान चीनी मिल का गंदा पानी नदियों में डालने से बाज नहीं आ रहा है जिसके कारण लाखों की संख्या में जीव जंतु मर जा रहे हैं बस्ती जिले की स्वच्छ कुआनो नदी काली होकर वह कचरे के रूप में बह रही है और उसके पानी को छूने से ही खाज खजुली जैसे रोग उत्पन्न हो जा रहे हैं।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को कई बार शिकायतें लिखित रूप से की गई लेकिन अभी तक मिल मालिकों के दबाव में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है जिसके कारण मछली जीव जंतुओं के मरने का सिलसिला हर वर्ष चलता रहता है लेकिन प्रशासन चीनी मिल मालिकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर पाता है। ग्रामीणों ने अभी बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी शिकायत पर केवल खानापूर्ति करके चले जाते हैं अभी तक उन मिल मालिकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसके कारण कुआनो नदी गंदे नाले की तरह बह रही है।
कुआनो नदी में मर रही है मछलियां