मिर्जापुर : बिजली चोरी रोकने के लिए खुला पहला थाना


मिर्जापुर। पुर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली चोरी को रोकने के लिए जिले का पहला एंटी थेफ्ट थाना खोला गया है । अक्टूबर महीने में पकड़े गए बिजली चोरी के 145 मामलों में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। वही अधिकारियों का कहना है कि जो पहले विभिन्न थानों में मामले दर्ज होते हैं अब एक थाने में दर्ज होने से सहूलियत मिल रही है।
       मीरजापुर जनपद में  पहला बिजली चोरी निरोधक थाना पुलिस स्टेशन खुल जाने से बिजली चोरी संबंधित एफआईआर दर्ज होगा । बिजली थाने में काम करने वाले पुलिस कर्मियों को वेतन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड देगा ।  इस थाने में 12 स्टाफ काम कर रहा है । पहले बिजली चोरी के मामले विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज कराए जाते थे।