अलीगढ़ शहर को कूड़ा मुक्त करने की दिशा में नगर निगम ने सरसौल पर वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन स्थापित कर एक और पहल की है। यहाँ लगी फिक्सड काँपेक्टर ट्रांसमिशन मशीन से बेहिसाब कूड़े को कम्प्रेस कर समेटा जा सकेगा। फिर कन्टेनर के जरिये एटूजेड प्लांट भेजा जायेगा। इसका फायदा यह होगा कि सड़कों से कूड़ा कलेक्शन पॉइंट खत्म हो जाएंगे। शहर में 400 मीट्रिक टन कूड़ा रोज उठता है। जिसमें 200 मीट्रिक टन कूड़े से कम्पोस्ट का उत्पादन होता है। 84 कूड़ा कलेक्शन पॉइंट बनाये गए है। नगर आयुक्त का कहना है कि शहर को कूड़ा मुक्त करने के पूरे प्रयास किये जा रहे है। जिससे सड़कों पर न दिखेगा कूड़ा और न गिरेगा कूड़ा। यह मशीन कूड़े को दवाकर उसे छोटे भाग में तब्दील कर देगी। यानी 50 मीट्रिक टन कूड़े को 25 मीट्रिक टन में तब्दील कर देगी।
नई तकनीक से होगा कूड़ा निस्तारण