प्रदूषण नियंत्रण पर हुई कार्यशाला


अलीगढ़ के कमिश्नरी सभागार में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह दिवस उन लोगों की याद में मनाया जाता है। जिन्होंने भोपाल त्रासदी में अपनी जान गवाँ दी थी। उन मृतकों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। भोपाल गैस त्रासदी वर्ष 1984 में 2 और 3 दिसंबर की रात में शहर में स्तिथ यूनियन कार्बाइड के रासायनिक सयंत्र से जहरीला रसायन मिथाइल आइसोसाइनेट के रिसाव की वजह से 25000 लोगों की मृत्यु हुई थी। इसका उद्देश्य औद्योगिक आपदा के प्रबंधन और नियंत्रण के साथ ही पानी, हवा,और मिट्टी के प्रदूषण( औद्योगिक प्रक्रियाओं या मेनुअल लापरवाही के कारण उत्पन्न की रोकथाम के लिए मनाया जाता है।