दुश्मन पर गोली चलाएगा रोबोट


लखनऊ। हम एक ऐसी परियोजना पर काम कर रहे हैं, जिसमें एके -47, इंसास जैसे हथियारों के साथ आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जा सकता है और आतंकवादियों पर गोलीबारी करने के लिए उन पर अन्य राइफलें चढ़ाई जा सकती हैं। हम पैर वाले रोबोट पर भी काम कर रहे हैं। यह बात यहाँ डिफेंस एक्सपो 2020 में drdo के वैज्ञानिक मृदु कान्त पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कही।


Popular posts