आगरा से भेजे गये सभी 71 कोरोना पाॅजिटिव मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज  - कुलपति


सैफई। चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती 06 और कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर आज डिस्चार्ज किये गये। ये सभी मरीज आगरा से यहाॅ 23 अप्रैल को भेजे गये थे। इस प्रकार आगरा से 23 अप्रैल को भेजे गये सभी मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। इन सभी 06 मरीजों को मिलाकर अभी तक कुल 71 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर विश्वविद्यालय द्वारा डिसचार्ज किये जा चुके हैं।


यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 राजकुमार ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय के कोविड-19 अस्पताल में आगरा से पुनः 06 मरीज भेजे गये हैं तथा इन सभी को मिलाकर कुल 11 मरीज कोविड-19 अस्पताल में भर्ती है। इन सभी मरीजों का समुचित इलाज प्रशिक्षित मेडिकल टीम द्वारा पूरी तत्परता से किया जा रहा है। इसके अलावा इन सभी मरीजों को अस्पताल प्रशासन द्वारा तीन समय नियमित ताजा व पौष्टिक भोजन व दो समय चाय के अलावा दिन में दो बार आयुर्वेदिक काढ़ा भी दिया जाता है ताकि उनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता में बृद्धि हो। इसके अलावा कुछ प्रमुख योगासन भी इनको कराया जाता है जिससे ये सभी मरीज जल्दी स्वस्थ हो। इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, ओएसडी डा0 शैलेन्द्र कुमार यादव, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, नर्सिग अधीक्षिका लवली जेम्स, कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा0 रमाकान्त रावत, मीडिया प्रभारी डा0 अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।