महाराष्ट्र में मालगाड़ी से 16 प्रवासी श्रमिकों की मौत



1  महाराष्ट्र के औरंगाबाद में प्रवासी श्रमिकों की मालगाड़ी के नीचे आने से दर्दनाक मौत। आज तड़के हुआ हादसा।  ट्रैक पर ही सो गए थे श्रमिक। जाना चाहते थे अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश।


2   देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 56339, 1886 लोगों की हो चुकी है मौत। पिछले 24 घंटे में आए 3390 नए मामले।


3  उत्तर प्रदेश में  कोरोना के मरीज हुए 3071, 62 लोगों की जा चुकी है जान। 1250 लोग हुए हैं ठीक।


4   उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार हुई कम। मरीजों के ठीक होने की दर है 40 प्रतिशत। जबकि पूरे देश में यह है 29.36 प्रतिशत।


5  कोरोना की चपेट में आए सुरक्षाकर्मी।बीएसएफ के 30 व सीआईएसएफ के 35 जवान मिले पॉजिटिव। बीएसएफ समेत कई सुरक्षाबलों में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 के पार।


6  1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होगी सीबीएसई की परीक्षाएं। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी जानकारी।


7  उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की उद्योगों को राहत। प्रदेश में 3 वर्ष के लिए श्रम कानून रहेगा सस्पेंड।


8  कोरोना  संकट में लाइफलाइन बनी भारतीय रेल। ढाई लाख लोगों को पहुंचाया उनके गृह राज्य। 5 हजार बोगीयों को कोविड केयर हॉस्पिटल बनाकर 215 स्टेशनों पर किया तैनात।


9  और  लॉक डाउन हटाने से पहले एग्जिट प्लान में पारदर्शिता लाए सरकार, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोले राहुल गांधी। कहा हमने सरकार को दिए हैं सुझाव।