उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 सरकार


 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुयाई में नई सरकार का गठन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में यहांंं इकाना स्टेडियम में भव्य समारोह के दौरान शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ ।

दो उपमुख्यमंत्री केशव देव मौर्य व बृजेश पाठक के अलावा 16 कैबिनेट मंत्री व 14 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं 20 राज्य मंत्रियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

यहां देखें मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट



पिछली बार उप मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर दिनेश शर्मा के साथ ही श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, रमापति शास्त्री, जयप्रताप सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह और आशुतोष टंडन जैसे कई हाई प्रोफाइल नेताओं को इस बार योगी कैबिनेट में जगह नहीं मिल सकी है। बताते चलें कि पिछली योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा मथुरा से लगातार दूसरी बार एक लाख से भी ज्यादा मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।