संजय उवाच : 13-04-2022


 न्यू इंडिया - किरीट सोमैया फरार, आकार पटेल को नहीं छोड़ेंगे  


झारखंड रोपवे खराबी और दुर्घटना मामले में दो व्यक्तियों की मौत बचाने के दौरान हो गई। कुल 60 लोग बचाए जा सके पर बचाने के दौरान दो लोगों की मौत से सुरक्षा तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं। 


इंडियन एक्सप्रेस ने खुलासा किया है कि दुर्घटना से महीने भर पहले ऑडिट ने रोप (तार की रस्सी) पर नजर रखने के लिए सतर्क किया था। आज खबर है कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों से कहा है कि रोपवे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करें। 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि दुनिया यह जानकर चकित है कि भारत अपने 80 करोड़ लोगों को दो साल से मुफ्त राशन मुहैया करा रहा है। अगर विश्व व्यापार संगठन अनुमति दे तो भारत कल से दुनिया को खाद्य पदार्थों के स्टॉक की आपूर्ति करने के लिए तैयार है। 


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने छात्रों को एक साथ दो डिग्रियों के लिए एनरॉल कराने की अनुमति दे दी है। नई व्यवस्था शिक्षा सत्र 2022-23 से लागू होगी। विश्वविद्यालयों को यह तय करने का अधिकार रहेगा कि उन्हें यह योजना मुहैया करानी है कि नहीं। 


कलकत्ता हाईकोर्ट ने पिछले आठ महीने में छह मामलों की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए हैं। पांच आदेश 25 मार्च के बाद के हैं और पांच में से दो मंगलवार के हैं। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें याद नहीं है कि पहले कभी तीन हफ्ते में चार मामलों की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए गए हों।  


खबरों के अनुसार महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष और उनके बेटे किरीट सोमैया एक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे हैं और केंद्र सरकार ने एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया और इसके पूर्व प्रमुख तथा ‘प्राइस ऑफ द मोदी ईयर्स’ के लेखक आकार पटेल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। 


दिल्ली के छावला क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस में गोहत्या के शक में गोरक्षक होने का दावा करने वाले लोगों के एक समूह ने केयर टेकर को पीटकर मार डाला जबकि छह लोग जख्मी हुए हैं। गोहत्या के लिए अभी तक पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं जबकि हत्या और मारपीट के मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 


केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सहकारी समितियों के चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग की तर्ज पर एक संस्था बनाने की सुझाव दिया है जो लोकतांत्रिक और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराए। इसपर मुझे याद आया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के एक चुनाव में ईवीएम खराब होने की खबर आने पर क्या चर्चा हुई थी। बाद में मामला ठंडे बस्ते में कहीं खो गया। जेएनयू पर हमले की आरोपी शर्मा जी की बिटिया मिली नहीं और फिर हमला हो गया। गृह मंत्री जी अब सहकारी समितियों में भी पारदर्शिता लाएंगे।    


भाजपा शासित कर्नाटक के एक मंत्री पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले एक सिविल ठेकेदार और भाजपा समर्थक 40 साल के संतोष पाटिल ने प्रधानमंत्री को सतर्क करने की कोशिश करने के बाद आत्महत्या कर ली। भाजपा समर्थक ठेकेदार ने भाजपा नेता और मंत्री के गांव में सड़क बनाने का काम किया था और उनका आरोप था कि मंत्री जी चार करोड़ के बिल में 40 प्रतिशत कमीशन मांग रहे हैं। मंत्री जी ने ठेकेदार पर मानहानि का मुकदमा कर रखा है। उनका कहना है कि वे निर्दोष हैं और आरोप निराधार।  


#खबरें

13.04.2022

( वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिंह की फेसबुक वॉल से)