बलिया का यह पत्रकार डरपोक नहीं

 जनपद बलिया के पत्रकारों में इस समय काफी रोष व्याप्त है। कारण है जिला प्रशासन द्वारा पत्रकाारों के खिलाफ की गई कार्यवाही। बतातेे चलें उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही है और इसी बीच जनपद बलिया में अंग्रेजी के प्रश्न पत्र आउट होने की खबर आई।
बलिया जनपद के पत्रकार ने वायरल हो रहे  प्रश्न पत्र की न सिर्फ खबर बनाई बल्कि उसकी कॉपी भी अपने समाचार पत्र में छाप दी।
इससे जिला प्रशासन की काफी किरकिरी हुई और वह सकते में आ गया। प्रश्न पत्र की उस सीरीज से होने वाले 24 जिलों में संबंधित परीक्षा रोक दी गई व कार्रवाई के परिणाम स्वरुप आनन-फानन में जिला प्रशासन ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही प्रशासन ने उन पत्रकारों को भी गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने इस प्रश्न पत्र आउट होने की खबर बनाई थी।
जिसके कारण स्थानीय पत्रकारों में काफी गुस्सा है उनका आरोप है कि प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए उन पर ही कार्यवाही कर रही है। जबकि यहां लोगों में आम धारणा है कि बोर्ड परीक्षाओं में यहां काफी धांधली होती है, और प्रशासन व विद्यालयों की मिलीभगत से यहां पर नकल कराने का धंधा भी जोरो से परवान चढ़ता है