रेलवे वेलफेयर इंस्पेक्टर का अखिल भारतीय सम्मेलन संपन्न


रेलवे वेलफेयर इंस्पेक्टर का तीन दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन वृंदावन में आयोजित किया गया। रंगनाथ जी सभागृह मेंं आयोजित इस कार्यक्रम में 176 प्रतिनिधियोंं ने भाग लिया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेलवे वेलफेयर इंस्पेक्टर ग्रुप के  संरक्षक सुधाकर रंजन त्यागी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि भारतीय रेल देश सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है।


कार्यक्रम मैं भारतीय रेल के विभिन्न मंडलों से आए हुए वेलफेयर इंस्पेक्टर ने अपने अपने विचार साझा किए। ऑल इंडिया रेलवे वेलफेयर ग्रुप के सचिव व कोऑर्डिनेटर हेमंत शर्मा ने आए हुए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। वहीं  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दीपा स्वामी, लंकेश प्रताप, शिशु ओम दीक्षित, सुबोध श्रीवास्तव के अलावा आगरा मंडल के सभी वेलफेयर इंस्पेक्टर ने अग्रणी भूमिका अदा की।