हर वादा, बस जुमला निकला, बातें सारी लफ्फाजी जुलाई 28, 2022 • naagpost desk विजय शंकर सिंह सरकार ने लोकसभा में बताया है,2014-15 से 2021-22 तक केन्द्र सरकार में नौकरियों के लिये बाईस करोड पॉच लाख निन्यानवे हज़ार दो सौ अड़तीस (22,05,99,238) लोगों ने आवेदन किया। और सात लाख बाईस हज़ार तीन सौ ईग्यारह (7,22,311) लोगों को नौकरी मिली। वादा 2 करोड़ प्रति वर्ष नौकरी का था।