पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने गुजरात दंगों की पोल खोलने वाले आईपीएस अफसर संजीव भट्ट पर अपना नया वीडियो बनाया है।
आईपीएस संजीव भट्ट गुजरात दंगों के के समय गुजरात में इंटेलिजेंस के मुखिया थे और जब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनी एसआईटी के सामने पेश हुये तो उन्होंने सबूतों के साथ सच को रख दिया। जिस सच बोलने की कीमत संजीव भट्ट को चुकानी पड़ी और एक पुराने केश में उनको फंसाया गया जिसके तहत वह पिछले 4 सालों से गुजरात की जेल में बंद हैं।
भारतीय पत्रकारिता संस्थान जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से पास आउट युवा पत्रकार श्याम मीरा सिंह को मेन स्ट्रीम पत्रकारिता रास नहीं आयी और डिजिटल प्लेटफार्म की नौकरी छोड़ श्याम मीरा सिंह ने अब अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है। जिस पर वह बड़ी बेबाकी और रिसर्च के साथ वीडियो बना रहे हैं।
आईपीएस संजीव भट्ट पर वीडियो बनाने से पहले वह उनके परिवार से मिलने अहमदाबाद गये थे। यही नहीं उन्होने संजीव भट्ट से जेल में मुलाकात भी की थी।
( ऊपर दिये कैप्शन पर क्लिक कर श्याम मीरा सिंह का यह वीडियो देख सकते हैं )