डी एम सहित 5 नपे, किया यह घोटाला


लखनऊ। जनपद महाराजगंज के एक गौ सदन में बड़ी गड़बड़ी के आरोप पर जब जांच की गई तो बड़ा घोटाला सामने आया है।
मंडलायुक्त गोरखपुर द्वारा की गई जांच में पाया गया कि उक्त गौ सदन में 2579 गोवंश को मौजूद बताकर चारे व अन्य  रखरखाव के मद पर रुपए खर्च दिखाया जा रहा था। पर मौके पर सिर्फ 954 गोवंश ही मिले।
जांच में यह गड़बड़ी पाए जाने पर महराजगंज के डीएम अमरनाथ उपाध्याय समेत पांच लोगों को निलंबित कर दिया गया है जिसमें 2 पीसीएस अफसर शामिल है।


Popular posts