आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टायर फटने से एक महिला की मौत 5 घायल


इटावा। उसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम कौआ रामपुरा के पास चैनल नंबर 124 पर लखनऊ से आगरा जाते समय टायर फटने से फोर व्हीलर पलटी जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गयी और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें एंबुलेंस 108 द्वारा सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है।  पवन शर्मा पुत्र राकेश शर्मा मिथिलेश शर्मा पत्नी राकेश शर्मा और राकेश शर्मा पुत्र ना मालूम यसबी पुत्री पवन शर्मा यस लोक पुत्र पवन शर्मा निवासी लक्ष्मण पुरी फैजाबाद रोड लखनऊ सभी लोग  घायल हुए हैं।