राजस्थान में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर किया जा रहा गुर्जर आंदोलन आज हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया तथा कुछ वाहनों को आग लगा दी। धौलपुर में आंदोलनकारी हिंसक हो गये पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी हवाई फायर तथा पथराव किया। गुर्जर नेताओं के अनुसार सोमवार को बूंदी जिले में गुर्जर समाज दूध की सप्लाई नहीं करेगा। आंदोलन के तहत करौली जिले में गुडला में हिन्डौन-करौली सड़क मार्ग आज दूसरे दिन भी जाम रहा।
आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान में हिंसक हुआ गुर्जर आंदोलन