भारतीय वायु सेना के लिए 4 चिनूक हेलिकॉप्टरों का पहला जत्था रविवार को गुजरात के मुंद्रा हवाई अड्डे पर पहुंचा । भारत ने अमेरिका से 15 चिनूक हेलिकॉप्टरों की खरीद की है। इस हेलिकॉप्टर को बोइंग ने निर्मित किया है। गत सप्ताह अमेरिका के फिलाडेल्फिया में बोइंग ने भारत को पहले चिनूक हेलिकॉप्टर की खेप आधिकारिक रूप से प्रदान कर दी थी। ट्रांसफर सेरेमनी के अवसर पर विमान निर्माण करने वाली कंपनी बोइंग के अफसरों ने अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रींगला को चिनूक हेलिकॉप्टर दे दिया था। चिनूक हेलिकॉप्टर की खूबी यह है कि ये हेलकॉप्टर बहुत ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। चिनूक हेलिकॉप्टर भारी-भरकम सामान को भी आसानी से ऊंचाई पर पहुंचा सकता है। अमेरिकी सेना खुद भी लंबे समय से अपाचे और चिनूक दोनों हेलिकॉप्टरों का उपयोग कर रही है।