अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा करेगा पाक


भारत के सख्त रवैये के मद्देनजर पाकिस्तान ने भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को शुक्रवार को रिहा करने का फैसला किया है। प्रधामनंत्री इमरान खान ने गुरुवार को नेशनल असेंबली में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि शांति के एक कदम के तौर पर भारतीय पायलट को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि बुधवार को एक पाकिस्तानी विमान ने भारतीय वायु सीमा में घुसने का प्रयास किया, जिसे भारतीय वायु सेना ने मार गिराया, लेकिन इस दौरान एक भारतीय विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर पाकिस्तानी सीमा में गिर गया। पाकिस्तान ने उसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को गिरफ्तार कर लिया था।