लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोके जाने से पार्टी समर्थकों का गुस्सा बेकाबू हो गया । राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई क्षेत्रों में सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कई स्थानों पर पुलिस के साथ झड़पों में बदायूं के सांसद धर्मेन्द्र यादव समेत कई कार्यकर्ता चोटिल हो गये। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, बदायूं, इटावा और मैनपुरी समेत कई इलाकों में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सरकार विरोधी नारेबाजी कर पुतले फूंके। राज्य विधानसभा और विधान परिषद में मुख्य विरोधी दल के सदस्यों ने इस कदर हंगामा किया कि दोनो सदनों की कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित करनी पड़ी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आयोजित छात्रों के कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में समाजवादी छात्र संघ के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हुई झड़प में पार्टी के बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव समेत कई छात्र और पुलिसकर्मी घायल हो गए।
अखिलेश को फ्लाइट पर रोकने पर सदन से लेकर सड़क तक हंगामा