बसंत पंचमी पर तीसरा शाही स्नान - तैयारियां पूरी


तीसरे शाही स्नान बसंत पंचमी के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है।  ऐसे में ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए मेला और जिला पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है। बसंत पंचमी के मौके पर रेलवे ने 130 ट्रेनें और रोडवेज ने चार हजार बसों का संचालन करने की तैयारी की है।