बीएचयू में सालाना प्रोग्राम 'स्पंदन' में मामूली-सी बात को लेकर विवाद ने बड़ा रूप अख्तियार कर लिया है. सोमवार को दो हॉस्टल के छात्र आमने-सामने आ गए. हॉकी स्टिक और डंडों से लैस छात्र सड़कों पर उतर आए. दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव और मारपीट हुई. उपद्रवियों को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
घटनाक्रम को देखते हुए लंका के साथ आसपास के थानों की फोर्स को बुलानी पड़ी. फिलहाल कैंपस में तनाव बरकरार है.