नई दिल्ली। राजनाथ सिंह ने सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया है कि मौजूदा नाजुक हालात में पूरी तरह सतर्क रहें। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक कर देश के सुरक्षा हालात की समीक्षा की। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, खुफिया एजेंसी आईबी के निदेशक राजीव जैन, गृह सचिव राजीव गाबा समेत सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख शामिल हुए। बैठक में पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा की गई।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के सुरक्षा हालात की समीक्षा की