अखिलेश को रोके जाने के बाद से समाजावदी पार्टी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी परिसर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने वहां लाठीचार्ज किया जिसमें बंदायू से सांसद और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव घायल हो गए। धर्मेंद्र यादव समाजावादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे थे।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी होने की आशंका के चलते अखिलेश यादव के कार्यक्रम को रोक दिया था । इस घटना के बाद अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश को बसपा सुप्रीमो मायवाती का भी इस मामले में साथ मिला है।
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है, कि मुझे लखनऊ हवाई अड्डे पर रोका जा रहा है। सरकार का मन साफ नहीं था इसलिए हमें वहां जाने से रोका गया। मैंने अपने दौरे का कार्यक्रम दो महीने पहले ही भेज दिया था।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी - लाठी चार्ज में अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव घायल