कोलकाता। सारदा चिट फंड घोटाले के सिलसिले में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार और सीबीआई की टीम के बीच शिलांग में जारी पूछताछ 8 घंटे चली। 10 फरवरी को सीबीआई ने राजीव कुमार को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया है। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक शिलांग के ओकलैंड स्थित सीबीआई कार्यालय में पूछताछ की गई है। जांच एजेंसी के कार्यालय में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।
कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से CBI की 8 घंटे पूछताछ