लखनऊ। महासचिव का कार्यभार संभालते ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार्यकर्ताओं से उनका मोबाइल नंबर, ईमेल, व्हॉट्सएप नंबर और ट्विटर हैंडल की जानकारी मांगी गई है। चौपाल नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिस पर हर बूथ से 10-10 कार्यकर्ताओं को जोड़ने को कहा गया है। वह सोशल मीडिया को हथियार बनाकर चुनावी रणभूमि में उतर रही है। यही वजह है कि बाकायदा कार्यकर्ताओं से उनकी सोशल मीडिया जागरुकता के बारे में पूछा जा रहा है।