पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए गांव व गली भी हो रही हैं श्रद्धांजलि सभाएं


उदी -इटावा।  पुलवामा आत्मघाती हमले में शहीद हुए  जवानों के लिए ग्राम पछायां गांव  में कैंडिल मार्च निकाल कर शोक संवेदना व्यक्त की गयी। शहीद जवानों की याद में ग्रामवासियों द्वारा श्रद्धान्जलि सभा का भी आयोजन किया। ज्ञात हो कि जहां  समूचे देश की जनता में इस कायराने हमले का बड़ा ही रोष है वहीं कोई गांव व गली भी इससे अछूते नही है।यहाँ आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे लोगों ने बताया कि ग्राम पछायां गाँव के वीर सपूतों ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान के अलावा हर युद्ध मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है।आज भी गांव के 40% युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे है।कारगिल युद्ध मे भी गांव के लाडलो ने अपनी वीरता का परिचय दिया जिसमे अमर शहीद मनोज कुमार शर्मा ने अपनी शहादत देकर गांव का नाम रोशन किया।*  और आज भी जरूरत पड़ने पर देश की सेवा के लिए पूरे गांव के नौजवान से लेकर अवकाश प्राप्त सैनिक भी तैयार हैं।श्रद्धान्जलि सभा के उपरांत पंचवटी मन्दिर से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें बच्चे बुजुर्ग युवक यवतियाँ महिलाएं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।